सावधानी, सतर्कता के साथ बनाएं रखें ऊंची उड़ान- मुख्यमंत्री मोहन यादव

KNEWS DESK- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक निजी मिडिया संस्थान के जज्बा पुलिस अवार्ड -2025 समारोह को संबोधित करते हुए 24 घंटे कर्तव्यनिष्ठ और कर्तव्यपरायण पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने बहादुर और जांबाज पुलिस कर्मियों से सावधानी और सतर्कता के साथ अपनी ऊंची उड़ान को जारी रखने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल में एक समारोह में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह को समाज सेवी और उद्योगपति दिलीप सूर्यवंशी, पुलिस कमिश्नर हरिनारयण चारी मिश्रा, स्टेट एडिटर पंकज श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। राज्य मिडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल और आयुक्त जनसम्पर्क दीपक कुमार सक्सेना समारोह में मौजूद रहे। रेसिडेंट एडीटर राजेन्द्र गहरवार ने आभार माना।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पुलिस विभाग का जनता के प्रति अद्भुत और अद्वितीय सेवा भाव वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान देखने को मिला। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवानों ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स और कर्मचारियों के साथ मिलकर अपनी जान की परवाह किए बगैर सेवा भाव का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कोरोना काल में की गई सेवा के लिए सभी का अभिनंदन करते हुए नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस द्वारा सामान्य दिनों में भी निरंतर कर्मठतापूर्वक कार्य करते रहने के लिए सराहना की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पुलिस की दुनिया में 24 घंटे सकर्तता और दक्षता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे सदैव बेहतर कार्य करने वालों के साथ मौजूद हैं। अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पुलिस की साख में दाग न लगे इसके लिए कठोरता की भी जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *