महाकुंभ में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने लगाई आस्था की डुबकी, बोले- ‘जीवन धन्य हो गया’

KNEWS DESK – महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार (24 फरवरी) को अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और इस दिव्य अनुभव को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह जीवन में एक बार महाकुंभ में स्नान करे, और आज उनका यह सपना पूरा हो गया।

महाकुंभ में आस्था की डुबकी

संगम में स्नान के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा, महाकुंभ में स्नान करना किसी भी व्यक्ति के लिए सौभाग्य की बात होती है। यहां आकर मैंने जो अनुभूति की, वह अविस्मरणीय और आध्यात्मिक है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज का यह महाकुंभ न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है।

योगी सरकार के आयोजन की तारीफ

शिंदे ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं। यह छोटी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस ऐतिहासिक आयोजन को अत्यंत व्यवस्थित और भव्य तरीके से संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, महाकुंभ में सफाई, सुरक्षा और सभी बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। संगम तट पर स्वच्छता और सुविधा का जो प्रबंध किया गया है, वह योगी सरकार की दूरदर्शिता को दर्शाता है। मैं मुख्यमंत्री योगी और उनकी पूरी टीम को इस बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई देता हूं।

पीएम मोदी और अमित शाह की कार्यशैली को सराहा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ की टीम जिस तरह से मेहनत कर रही है, वह काबिल-ए-तारीफ है।

शिंदे ने आगे कहा, महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं और इतने बड़े जनसैलाब को सुचारू रूप से प्रबंधित करने में केंद्र सरकार की भूमिका भी अहम है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि सुरक्षा के लिहाज से इस आयोजन को सफल बनाने में गृह मंत्रालय की बड़ी भूमिका रही है।

About Post Author