KNEWS DESK… महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में आज 2 बसों में भिड़ंत होने से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 2 महिलाओं सहित करीब 7 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं पर लगभग 21 से ज्यादा लोग घायल होने की जानकारी सामने आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर भीषण सड़क हादसा हो गया है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में आज एक दुखद सड़क हादसा हो गया है। बुलढाणा जिले के मलकापुर कस्बे में रात करीब 2.30 बजे फ्लाईओवर पर हादसा हुआ है। 2 लग्जरी ट्रेवल बस आपस में आमने- सामने से टकरा गई हैं। अधिकारियों के अनुसार इनमें से एक बस अमरनाथ यात्रा से लौटकर हिंगोली जा रही थी। वहीं दूसरी बस नासिक की ओर जा रही थी। नासिक की तरफ जा रही बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। जिसके कारण से बस का संतुलन बिगड़ गया और नासिक जा रही बस सामने से आ रही बस से जा टकराई और दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा होने को बाद पुलिस और जिले के उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घायलों को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा है कि घायलों में से 4-5 लोग गंभीर रूप से धायल हैं। घायलों को अधिकारियों के द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है । पुलिस अधिकारी इस हादसे के कारणों की जानकारी लगा रहें है। इस हादसे के बारे में मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह घटना रात लगभग 2.30 बजे हुई है। दोनों ओर से बसें अपनी तेज गति मे थी।