छोटे भाई ने बड़े भाई को सीने में कैंची मार कर ली जान

 knews desk….. इन्दौर के आजाद नगर में बड़ा भाई अपने छोटे भाई के यहां पास के  मूसाखेड़ी गांव मे शादी मे शामिल होने के लिए गया हुआ था। तो वही पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई . शादी कार्यक्रम के दौरान हुए एक विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी।  मंगलवार रात करीब  12  बजे उसके छोटे भाई सुमित ने कैंची मारकर  हत्या कर दी ।  हालत गंभीर होने के कारण मनोज को उसकी पत्नी नंदा और अन्य लोग एमवाय अस्पताल लेकर कराया भर्ती ।यहां कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जाननकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमित को हिरासत में ले लिया हैं और  मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है

दरअसल हम आपको बता दे कि दोनों का पहले से ही कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा था ।  कुछ साल पहले मनोज अपनी पत्नी नंदा और चार साल की बेटी को लेकर परिवार से अलग हो गया था। घर से कुछ ही दूरी पर दूसरी गली में उसने मकान  लिया था। परिवार के लोगो ने बताया कि मनोज हाउस कीपिंग का काम करता था।   चार साल पहले ही मनोज की शादी हुई थी।