KNEWS DESK – नवरात्रि साधना के समापन के साथ ही बागेश्वर धाम गढ़ा में एक अहम निर्णय लिया गया है। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐलान किया है कि अब धाम में आने वाले VIP और VVIP सिफारिशकर्ताओं को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। वे केवल उन श्रद्धालुओं से मुलाकात करेंगे जो बिना किसी सिफारिश के सच्चे भक्त बनकर धाम पहुंचेंगे।
साधना के बाद गुरु की आज्ञा
दशमी के दिन व्रत का समापन केन नदी में आचरण के साथ हुआ। इस अवसर पर बनारस से आए आचार्यों ने वेद मंत्रों के बीच शास्त्री जी का व्रत पूर्ण कराया। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि साधना के दौरान उन्होंने 11 लाख बार पंचमुखी हनुमान का जाप किया और माता रानी की आराधना कर उसे अपने आराध्य बागेश्वर बालाजी के चरणों में अर्पित किया।
शास्त्री जी ने कहा कि साधना के समय उनके गुरु सन्यासी बाबा ने आदेश दिया कि VIP मुलाकातों के कारण गरीब, असहाय और दूर-दराज से आने वाले भक्तों की समस्याएं अनसुनी रह जाती हैं। इसलिए अब यह सिलसिला बंद होगा।
गरीब और असहाय भक्तों को प्राथमिकता
महाराज ने साफ किया कि VIP और VVIP यदि धाम पर आएंगे तो उनके लिए अलग समय तय किया जाएगा। लेकिन पहले अवसर गरीब, मरीज और असली श्रद्धालुओं को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि साधना के दौरान उन्होंने प्रण लिया है कि गुरु की इस आज्ञा को कभी नहीं टालेंगे।
अब पहले की ही तरह दिव्य दरबार में बागेश्वर बालाजी की आज्ञा से भक्तों की अर्जियां सुनी जाएंगी और पर्चे बनाए जाएंगे। प्रत्येक गुरुवार को मंदिर प्रांगण से भक्तों से मुलाकात और भभूति वितरण का क्रम जारी रहेगा। मरीजों को शाम के समय दर्शन के दौरान सिद्ध अभिमंत्रित भभूति दी जाएगी।