डिजिटल डेस्क- रतलाम जिले के गांवों से लेकर निकायों तक आम नागरिको को मूलभूत सुविधाओं के नहीं मिलने और अधिकारियों की तानाशाही से कितने परेशान हैं, उसकी बानगी धामनोद में देखने को मिली। यहां के नागरिकों ने मंगलवार को परेशानियों को लेकर एक कुत्ते को माला पहनाकर ज्ञापन दे दिया। लोगों के मुताबिक इस गुस्से के पीछे सीएमओ समेत अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाना है। मंगलवार दोपहर को धामनोद नगर के लोगों ने सीएमओ के नाम का ज्ञापन दिया।
हालांकि लोग एकत्रित होकर चौक पर पंहुचे पर नगर परिषद CMO से समस्याओ से अवगत कराया गया पर समस्याओं का निराकार नहीं करने की बात को लेकर राहगीरों ने गुस्से में एक कुत्ते को ज्ञापन दे दिया। इसमें बताया कि नगर में परिषद के अधिकारी, कर्मचारियों की मनमानी अत्याधिक है। प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन ठीक से नहीं हो हा है। नगर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। शासन की योजनाओं का लाभ भी आम नागरिकों तक नहीं पंहुच रही हैं। परिषद के कर्मचारी अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा कर्तव्यों में भयंकर लापरवाही की जा रही है। निकाय में कर्मचारियों के विरुद्ध आम नागरिक शिकायत कर रहे हैं, लेकिन इन्हें नहीं सुना भी नहीं जा रहा है।
समस्या सुनने की बजाय चली गई सीएमओ
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में लंबे समय से सड़क, जल निकासी, साफ-सफाई, पेयजल, बिजली जैसी बुनियादी समस्याएं बनी हुई हैं। इन 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जब वे नगर परिषद कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने सीएमओ से मिलकर ज्ञापन सौंपने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार सीएमओ महोदया ग्रामीणों की बात सुनने की बजाय नाराज़ होकर वहां से चली गईं।