KNEWS DESK- मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को चौंका दिया है। यह घटना न केवल चोरी से जुड़ी है, बल्कि चोर की भगवान के प्रति अजीबोगरीब श्रद्धा ने इसे खास बना दिया है। घटना में एक चोर ने हनुमान मंदिर में चोरी करने से पहले और बाद में कुल दस बार बजरंगबली को प्रणाम किया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुनरहाई सराफा बाजार स्थित चौधरी मार्केट में बने हनुमान मंदिर की है। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात एक युवक मंदिर में दाखिल हुआ। मंदिर में घुसते ही उसने बजरंगबली को पांच बार नतमस्तक होकर प्रणाम किया। इसके बाद उसने मंदिर के भीतर रखे दान पात्र तक पहुंचने के लिए दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और फिर उसमें हाथ डालकर पैसे चुराए।
चोरी करने के बाद भी चोर रुका नहीं, उसने फिर से पांच बार भगवान को प्रणाम किया, जैसे किसी धार्मिक अनुष्ठान को पूरा कर रहा हो। इसके बाद वह मंदिर से निकलकर फरार हो गया। इस पूरी घटना का 1 मिनट 5 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर की हरकतें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। चोर को मंदिर में घुसते, बार-बार प्रणाम करते, पैसे चुराते और फिर हाथ जोड़कर बाहर जाते हुए देखा गया। घटना के बाद मंदिर के पुजारी ने कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उसकी तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। इसके साथ ही आसपास लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि चोर की गतिविधियों का पता चल सके।
इस घटना ने स्थानीय लोगों को असमंजस में डाल दिया है। एक ओर चोर की भगवान के प्रति श्रद्धा दिखती है, वहीं दूसरी ओर वह धार्मिक स्थान पर ही चोरी करके कानून का उल्लंघन करता है। सराफा बाजार के व्यापारी भी चिंतित हैं क्योंकि ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।
ये भी पढ़ें- पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का ‘X’ अकाउंट भारत में बैन, पहलगाम हमले के बाद से नहीं कर रहे थे मुंह बंद