सागरः नक्सल ऑपरेशन से वापस लौट रही पुलिस वाहन और तेज रफ्तार कंटेनर में भिड़ंत, चार जवान शहीद, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क- मध्यप्रदेश के सागर जिले में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे राज्य को शोक में डुबो दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर मालथौन और बांदरी के बीच सुबह करीब 4 बजे पुलिस के वाहन और एक तेज रफ्तार कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मुरैना बम डिस्पोज़ल और डॉग स्क्वॉड के चार जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। सभी जवान बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान की ड्यूटी पूरी कर अपने मुख्यालय लौट रहे थे। शहीद जवानों की पहचान आरक्षक प्रधुमन दीक्षित, आरक्षक अमन कौरव, चालक परमलाल तोमर और डॉग मास्टर विनोद शर्मा के रूप में हुई है। ये सभी मुरैना और भिंड जिले के निवासी थे। हादसे में घायल आरक्षक राजीव चौहान, जो मुरैना के ही रहने वाले हैं, को गंभीर हालत में भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है, हालांकि हालत अभी भी नाज़ुक बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि स्क्वॉड में शामिल डॉग इस हादसे में सुरक्षित बच गया।

टक्कर इतनी भयावह कि चारों जवानों ने मौके पर ही तोड़ दिया दम

थाना प्रभारी समेर जगत के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया गया है कि पुलिस वाहन ने तेज रफ्तार या संतुलन खो दिया, जिसके चलते वह सीधे कंटेनर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भयावह थी कि चारों जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जैसे ही हादसे की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को मिली, राहत दल तुरंत घटनास्थल पर पहुँचा और बचाव कार्य शुरू किया। शहीदों के पार्थिव शरीरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय हैं। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि

हादसे को लेकर प्रदेश भर में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि नक्सल विरोधी मिशन से लौटते समय हुए इस दर्दनाक हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि शहीद जवानों के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *