KNEWSDESK – राघवेंद्र सिंह लोधी सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। आपको बता दें कि राघवेंद्र सिंह लोधी 2018 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे . भले ही वो चुनाव हार गए थे लेकिन उनको अच्छे खासे वोट मिले थे। जबेरा विधानसभा में अच्छा-ख़ासा जनाधार है। कल भाजपा के बड़े – बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया । इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के क्षत्रिय संगठन महामंत्री अजय जमवाल , केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव , पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा , केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव , पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल थे।
आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा था कि राघवेंद्र सिंह ऋषि भईया बीजेपी को ज्वाइन कर सकते हैं। इसकी वजह थी 2018 के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट। जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार जबेरा विधानसभा चुनाव से राघवेंद्र सिंह लोधी चुनाव लड़े थे। उन्होंने 21000 हजार वोट हासिल किए थे। इसके बाद भी बीजेपी के धर्मेंद्र सिंह यादव चुनाव जीत गए । वहीं कांग्रेस प्रत्याशी महज तीन हजार वोटों से चुनाव हार गए थे।
जबेरा विधानसभा लोधी बाहुल्य
बता दें कि जबेरा विधानसभा लोधी बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है । पिछले कुछ चुनावों में लोधी समाज से विधायक जीतते आ रहे हैं । इसमें पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी , वर्तमान विधायक धर्मेद्र सिंह लोधी हैं। बीजेपी में शामिल हुए राघवेंद्र सिंह लोधी समाज से ही आते हैं । इस विधानसभा क्षेत्र में इनका काफी प्रभाव माना जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि इनका एक वीडियाे भी वायरल हुआ था। इस वीडियों में लोधी समाज के बड़े नेता राघवेंद्र सिंह के साथ दिखे थे। इस वीडियों में यह चर्चा करते नजर आए कि राघवेंद्र सिंंह ने अध्यक्ष चुनाव में वोटिंग के लिए जिला सदस्याें को 40 लाख रुपए दिए थे।
कांग्रेस पार्टी को किया था ज्वॉइन
आपको बता दें कि जब कांग्रेस सरकार में थी तो उस समय राघवेंद्र सिंह भी पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे लेकिन भाजपा की सरकार बन गई। इसके बाद रामकृष्ण कुसमरिया भाजपा में आ गए लेकिन राघवेंद्र सिंह भाजपा में वापस नहीं आए, लेकिन वह कांग्रेस के मंच पर भी नहीं दिखाई दिए । अब जब विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, तब उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया।