डिजिटल डेस्क- वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ में जहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले का रोमांच है, वहीं मैच से पहले इंदौर में एक शर्मनाक घटना ने शहर की ‘अतिथि देवो भव’ की छवि को झकझोर कर रख दिया। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की घटना ने न केवल खेल जगत बल्कि पूरे शहर को हिला दिया। पुलिस ने महज छह घंटे में आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है।
पैदल जा रही खिलाड़ी के साथ बाइक सवार ने की थी छेड़छाड़
घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है। दोनों खिलाड़ी होटल रैडिसन ब्लू से खजराना रोड स्थित एक कैफ़े की ओर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान एक युवक सफेद शर्ट और काली कैप पहने बाइक से उनका पीछा करने लगा। आरोपी ने अश्लील इशारे किए और एक खिलाड़ी के साथ अश्लील हरकत कर फरार हो गया। घबराई खिलाड़ियों ने तुरंत टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को इमरजेंसी मैसेज भेजा। सिमंस ने बताया, “मैसेज पढ़ते ही एक खिलाड़ी का फोन आया, वह रो रही थी, बोली — किसी ने हमें छेड़ा। मैंने तुरंत कार भेजकर दोनों को होटल बुलाया।” घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला।
आरोपी पर लगेगी रासुका- कैलाश विजयवर्गीय
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आरोपी पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई होगी और सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला जाएगा। वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, “यह घटना देश के सम्मान से जुड़ी है, कार्रवाई कठोर होगी।”
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत पर एमआईजी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। विजयनगर, खजराना, परदेशीपुरा और कनाडिया थानों की टीमों को जांच में लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान खजराना निवासी अकील के रूप में हुई। एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने बताया कि अकील को शुक्रवार शाम आजाद नगर से गिरफ्तार किया गया। उस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब यह जांच की जा रही है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में चूक कहां हुई। घटना के बाद होटल से स्टेडियम तक के पूरे रूट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
खेल और राजनीति दोनों में प्रतिक्रिया
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर्यमन सिंधिया ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा, “यह सिर्फ खिलाड़ियों के साथ नहीं, पूरे खेल जगत और शहर के सम्मान पर चोट है। इंदौर सदैव अपने अतिथियों के सम्मान के लिए जाना जाता है, पर एक व्यक्ति के अनुचित व्यवहार ने उस पर दाग लगा दिया।” वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “यह कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल है। जब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा?