महिला हत्याकांड: प्रेम संबंध और पैसों के विवाद में जीजा ने साली की कर दी हत्या, पुलिस ने किया 48 घंटे में खुलासा

डिजिटल डेस्क- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर कस्बे में एक खाली पड़े मकान में महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 48 घंटे में सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में मृतका का कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसका ही दूर का रिश्तेदार निकला, जो रिश्ते में उसका जीजा लगता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी और महिला के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और पैसों के विवाद ने इस रिश्ते को खूनी अंजाम तक पहुंचा दिया। पुलिस के अनुसार, 10 दिसंबर को बानमोर क्षेत्र में मालती गौड़ नामक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। महिला का शव एक खाली मकान में मिला था, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बानमोर टीआई दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय जानकारी के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई।

पिछले 5 वर्षों से थे संबंध

जांच में सामने आया कि मृतका मालती गौड़ और आरोपी मुन्नालाल गौड़ के बीच पिछले 4–5 वर्षों से नजदीकी संबंध थे। मुन्नालाल रिश्ते में मालती का जीजा लगता था और उसका घर आना-जाना लगा रहता था। 10 दिसंबर की दोपहर मुन्नालाल मालती के घर पहुंचा था, जहां दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर मालती के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, फिर कपड़े धोने की लकड़ी की मोगरी से उसके चेहरे पर वार किया और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी मुन्नालाल गौड़ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वह मूल रूप से ग्राम शहदपुर सुसानी, थाना सुमावली का निवासी है और वर्तमान में बानमोर की आश्रम वाली गली में रह रहा था। पुलिस ने उसे फूलपुर रोड से हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की मोगरी और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।

मृतका के थे 7 बच्चे

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतका मालती गौड़ सात बच्चों की मां थी और उसने अपने मकान के निर्माण के लिए बैंक से करीब 8 लाख रुपये का होम लोन लिया था। यह राशि अभी चुकानी बाकी थी, जिसे लेकर वह तनाव में रहती थी। पुलिस का मानना है कि होम लोन और पैसों की तंगी को लेकर ही मालती और मुन्नालाल के बीच विवाद हुआ, जो हत्या की वजह बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *