डिजिटल डेस्क- मध्य प्रदेश के सतना में गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल उस समय हंगामे का केंद्र बन गया जब पुलिस विभाग में पदस्थ एक ASI अपनी कथित प्रेमिका को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। मामला तब बिगड़ गया जब ASI की पत्नी और बेटा अचानक अस्पताल पहुंच गए और वहीं बीच सड़क ASI की जूते-चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन में पदस्थ ASI रामायण सिंह अपनी कथित प्रेमिका को इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल आए थे। अस्पताल में रोज की तरह इलाज का काम चल रहा था कि अचानक वातावरण बदल गया जब ASI की पत्नी और बेटा मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि दोनों को पहले ही ASI के दूसरी महिला के साथ संबंधों की भनक लग चुकी थी। जैसे ही पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ देखा, वह गुस्से पर काबू खो बैठी। तत्काल उसने जूते-चप्पलों से ASI पर हमला करना शुरू कर दिया। बेटा भी विवाद में कूद पड़ा और उसने भी पिता को थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया।
अस्पताल में मचा हड़कंप, डेढ़ घंटे चला हाई-वोल्टेज ड्रामा
घटना होते ही अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। मरीज, उनके परिजन और अस्पताल कर्मी अचानक हुए इस झगड़े को देखकर हैरान रह गए। कई लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन विवाद इतना बढ़ चुका था कि कोई उन्हें शांत नहीं करा सका। ASI की पत्नी लगातार पति पर प्रेम संबंधों के आरोप लगाती रही, वहीं ASI खुद को बचाने के लिए सफाई देता रहा। करीब डेढ़ घंटे तक जिला अस्पताल चौकी परिसर में जोरदार हंगामा चलता रहा।
पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांत कराया मामला
हंगामे की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। स्थिति बिगड़ती देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। बाद में ASI, उनकी पत्नी और बेटे तीनों को कोतवाली भेजा गया ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और मामले को शांतिपूर्वक सुलझाया जा सके। कोतवाली में दोनों पक्षों के बयान लिए गए। पत्नी ने ASI पर दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया, जबकि ASI ने इसे मात्र गलतफहमी बताया। इस दौरान घटना का वायरल वीडियो पुलिस जांच का हिस्सा भी बनाया गया है। सतना CSP देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पिछले सात महीनों से विवाद चल रहा है और कई बार मामला थाने तक पहुँच चुका है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।