KNEWS DESK- शिवराज सरकार का आज आगमी विधानसभा चुनाव से पहले शाम 7 बजे मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन व राहुल लोधी मंत्री बन सकते हैं। CM शिवराज सिंह चौहान ने बीते मंगलवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गईं हैं। शिवराज कैबिनेट में अभी 3 मंत्रियों के पद खाली हैं। MP से कुछ विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।
आपको बता दें कि भाजपा अभी सरकार की तरफ से मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले लोगों के नाम को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। शिवराज मंत्रिमंडल के अनुसार गौरी शंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी यह 3 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। राहुल लोधी पूर्व CM उमा भारती के भतीजे हैं। वो टीकमगढ़ के खरगापुर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले जिन नामों की चर्चा है। उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक किसी विधायक का नाम नहीं है। गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से 7वीं बार विधायक चुने गए हैं। विधानसभा की कई समितियों के सदस्य व सभापति भी रहे हैं। जिला सहकारी बैंक व भूमि विकास बैंक बालाघाट के संचालक व बालाघाट जिला भाजपा के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। गौरीशंकर बिसेन ने लोकसभा का चुनाव भी जीते थे और उन्हें 3 बार MP उपाध्यक्ष बनाया गया है।
भाजपा का बड़ा चेहरा माने जाते हैं
जानकारी को लिए बता दें कि राजेंद्र शुक्ला रीवा सीट से 4 बार विधायक बने हैं। वह विंध्य इलाके में भाजपा का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। राजेंद्र शुक्ल पहली बार 2003 में विधायक चुने गए थे। जिसके बाद से शुक्ल लगातार चुनाव जीत रहे है। भाजपा ने 2018 में विंध्य के रीवा जिले की 8 सीटों पर कब्जा जमाया था। राजेंद्र शुक्ला पहले भी मंत्री रह चुके हैं।