KNEWSDESK- कमलनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में चुनाव होने वाले हैं । ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी एक – दूसरे पर हमलावर है। महात्मा गांधी के जयंती के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस नेता कमलनाथ लिखा कि जब से देश आजाद हुआ है। तब से आज तक कभी भी देश के मूल्यों , संविधान व भाईचारे को चुनौती देने वाली ताकतें इतनी सक्रिय नहीं हुई, जितनी अब हुई हैं ।
आपको बता दें कि कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, गांधी जी – शास्त्री जी की जयंती का महत्व यूं तो सच्चाई और ईमान के प्रतीक के रूप में सदैव ही रहा है। इस साल इसका महत्व बीते हुए सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा है, जब से देश आजाद हुआ है। तब से आज तक कभी भी देश के मूल्यों , संविधा व भाईचारे को चुनौती देने वाली ताकतें इतनी सक्रिय नहीं हुई , जितनी अब हुई हैं।
समय कठिन और चुनौती बड़ी
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा कि , गांधी जी और शास्त्री जी की जो मुस्कान उनके चित्रों और चलचित्रों में हम सबने देखी है, उस मुस्कान को आगे भी बचाए – बनाए रखने के लिए हर कांग्रेसी अपने देश से वादा करता है और ये मेरा व्यक्तिगत वचन भी है। और आगे कहा कि समय कठिन है और चुनौती बड़ी है , लेकिन देश के लिए कांग्रेस हमेशा लड़ी है और जीती भी है और जीतेगी भी । हर देशप्रेमी के हदय में , हर सच्चे मन में गांधी जी आज भी जीवित हैं, जीवंत हैं और सदा रहेंगे।
नैतिक बल के आधार पर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारे देश की अनूठी खासियत यह है कि ये शांत रहते हुए भी गांधी जी की तरह सही समय पर अपने नैतिक – बल के आधार पर एक अहिंसक क्रांति करने की सामथर्य रखता है और जीतता भी है। हमारे देशवासियों ने औपनिवेशिक ताकतों से लेकर देश की एकता की विरोधी ताकतों तक का सामना हमेशा इसी सामर्थ्य से किया है और आगे भी करेंगे और आखिरकार उनको हराएंगे भी।