डिजिटल डेस्क- मध्य प्रदेश शासन में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के 15 अगस्त को रतलाम में ध्वजारोहण कार्यक्रम का महिला कांग्रेस विरोध कर रही है। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्री शाह के विरोध में महिलाओं ने बुधवार शाम को शहीद चौक पर नारेबाजी कर उनकी तस्वीरें जलाई। महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि देश की बेटी का अपमान करने वाले मंत्री को ध्वजारोहण नहीं करने दिया जाएगा। मंत्री रतलाम आकर तो बताएं…।
सिर पर बांधी काली पट्टियां, आसमान में उड़ाए काले गुब्बारे
इस दौरान विरोध स्वरूप महिला नेताओं ने सिर पर काली पट्टी बांधी और काले गुब्बारे भी आसमान में छोड़े। महिलाओं ने पोस्टर पर लिखा कि 15 अगस्त शहीदों की याद का दिन है, मजाक उड़ाने वालों का नहीं। इस दौरान महिलाएं बोलीं कि कलेक्टर से ध्वजारोहण कराया जाए।

महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव यास्मीन शेरानी ने कहा कि हम राष्ट्रीय त्योहार का सम्मान करते हैं, लेकिन जिसने हमारी देश की बेटी का अपमान किया है, उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंत्री शाह को ध्वजारोहण नहीं करने दिया जाएगा।
जिला कलेक्टर करें ध्वजारोहण
महिला कांग्रेस ने मांग की कि मंत्री विजय शाह की जगह जिला जगह कलेक्टर या अन्य किसी से ध्वजारोहण कराया जाए। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर ने कहा कि प्रभारी मंत्री को शहर में नहीं आने दिया जाएगा। जिसने देश की बेटी का अपमान किया है उसे इस्तीफा देना चाहिए।