KNEWS DESK- कर्नाटक में सरकारी कार्यों में मुस्लिम समुदायों को काम करने के लिए मिलने वाले ठेके में आरक्षण का विरोध मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज को बांटने की राजनीति की है। कर्नाटक सरकार का यह निर्णय उसी अपशिष्ट राजनीति का उदाहरण है। उन्होंने जोर देकर कहा, धर्म आधारित आरक्षण के खिलाफ पहले भी न्यायालयों ने फैसले दिए हैं। यह फैसला भी कोर्ट में टिक नहीं पाएगा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अपील की कि वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर दबाव डालकर इस तुष्टिकरण के फैसले को वापस कराएं।
कर्नाटक ने किया था धर्म आधारित आरक्षण करने का प्रावधान
हाल ही में कर्नाटक सरकार ने धर्म आधारित आरक्षण देने की बात कही थी। इस आरक्षण के तहत राजकीय कार्यों को करने के लिए सरकार मुस्लिम समुदाय के ठेकेदारों को आरक्षण प्रदान करेगी ताकि राजकीय कार्यों को करने में मुस्लिम ठेकेदारों का भी योगदान रहे। कर्नाटक सरकार के इस आरक्षण का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे अल्पसंख्यक तुष्टिकरण करने वाला और समानता के सिद्धांत को कमजोर करने वाला निर्णय बताया था।