लाडली बहना योजना के तहत सरकार रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को देगी तोहफा

KNEWS DESK, रक्षाबंधन का त्यौहार आने से पहले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है| उनके खाते में प्रत्येक माह आने वाली राशि 1250 रुपये के अतिरिक्त 250 रुपये और तोहफें में मिलेंगे| जो कुल मिलाकर 1500 रुपये होंगे|

 मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों के लिए एक ऐलान किया है| उन्होंने यह तोहफा उन्हें रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर दिया है| सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं के खाते में सावन के महीने में आने वाली राशि 1250 रुपये के अतिरिक्त 250 रुपये एक्स्ट्रा आएंगे| यह राशि सावन महीने की पहली तारीख को महिलाओं के खाते में आ जाएगी| जो लाडली बहनों के लिए रक्षाबंधन का उपहार है| इस महीने यह राशि टोटल मिलाकर 1500 रुपये हो जाएगी| साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आह्वान भी किया है|

इसके अलावा आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल रक्षा बंधन के अवसर पर लाड़ली बहनों के लिए योजना की राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया था| वहीं लाड़ली बहन योजना की घोषणा करते समय योजना की राशि को 3000 रुपये तक ले जाने का वादा किया था| शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि योजना की राशि को हर बार 250 रुपये बढ़ाया जाएगा, लेकिन अब तक योजना की राशि में कोई महत्वपूर्ण वृद्धि नहीं हुई है|

About Post Author