KNEWSDESK – कांग्रेस ने गुरुवार को दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 88 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले रविवार को पहली सूची जारी हुई थी जिसमें 144 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। इसका मतलब है कि कांग्रेस ने 229 सीटों पर प्रत्याशियों काऐलान कर चुकी है। मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीट है। अब एक सीट पर उम्मीदवार घोषित होना बाकी है। तीन उम्मीदवारों को बदला गया है । आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में चुनाव होने वाले हैं । सात विधायकों के नाम कटे हैं। ऐसे में कार्यकर्ताओं में आक्रोश भी बढ़ गया है
आपको बता दें कि इस सूची में सात विधायकों के टिकट काटें गए हैं । इसमें मुरैना राकेश मावई , सेंधवा ग्यारसीलाल रावत , भोपाल उत्तर आरिफ अकील, बड़नगर मुरली मोरवाल , सुमावती अजब सिंह कुशवाहा , गोहद में मेवाराम जाटव शामिल है। उम्मीदवारों के नाम कटने से पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं ।
बैतूल की आमला सीट पर उम्मीदवार घोषित होना बाकी
बैतूल की आमला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। इसी कारण से उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ है।
भोपाल की चारों विधानसभा सीट उम्मीदवार घोषित
कांग्रेस ने भोपाल की चारों विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए हैं । जिसमें भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट पर विधायक पीसी शर्मा , हुजूर में पूर्व प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी , गोविंदपुरा में दिग्विजय सिंह समर्थक रविंद्र साहू शामिल हैं, वहीं इंदौर में तीन नंबर से पिंटू जोशी, महू से रामकिशोर शुक्ला को , इंदौर में पांच नंबर से सत्यनारायण पटेल को टिकट मिला है।