मध्यप्रदेश : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सपा के साथ टिकट बंटवारे को लेकर दिया बड़ा बयान

KNEWSDESK- कांग्रेस नेता  दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस और सपा की सीटों केबंटवारे को लेकर जवाब दिया। उन्होंने अखिलेश के दिए गए बयान को लेकर भी ऐतराज जताया। इस दौरान सपा के साथ  गठबंधन को लेकर हुई बातचीत को स्वीकारा।  उन्होंने बताया कि  सपा छह सीटों की मांग कर रही थी लेकिन मैंने कमलनाथ को सपा के लिए चार सीटें छोड़ने का सुझाव दिया था । आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने सीटों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। कांग्रेस पर गठबंधन के मुताबिक ना चलने का आरोप लगाया था और सीटों के बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर की थी ।

दिग्विजय सिंह ने टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि  कमलनाथ ने दीप नारायण यादव के नेतृत्व वाले सपा नेताओं के साथ चर्चा के लिए कांग्रेस नेता अशोक सिंह को मेरे पास भेजा था । इस कमरे में भोपाल में उनके निवास पर हमारी चर्चा हुई । सपा एक सीट बिजावर 2018 के चुनावों में बुदेलखंड क्षेत्र में जीती थी और दो अन्य सीटों पर वह दूसरे स्थान पर थी । सपा छह सीटें चाहती थी , और मैंने कमलनाथ को सपा के लिए चार सीटें छोड़ने का सुझाव दिया था और आगे कहा कि बाद में मामला कांग्रेस कार्य समिति और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के पास गया , लेकिन उन्होंने सपा के साथ गठबंधन का मुद्दा राज्य नेतृत्व पर छोड़ दिया । आगे कहा कि  राज्यों के चुनाव से जुड़े मुद्दे अलग होते हैं।

गठबंधन को लेकर कांग्रेस के भीतर चर्चा

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि  यह ठीक है गठबंधन सहयोगियों के बीच दोस्ताना झगड़े होते रहते हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि सपा और अखिलेश कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे । मुझे नहीं पता कि उन्होंने कमलनाथ ने ऐसा कैसे कहा । इंडिया गठबंधन के किसी नेता के बारे में ऐसी प्रतिक्रियाओं से बचना चाहिए । 230 सदस्य विधानसभा के चुनाव के लिए सपा के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस के भीतर चर्चा हुई थी ।

 

 

About Post Author