मध्यप्रदेश : कांग्रेस ने स्वास्थ्य से जुड़ी कई योजनाओं का किया ऐलान, मतदाताओं को लुभाने का प्रयास

KNEWSDESK- मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की झड़ी लगाई । इसमें सरकारी दवा की दुकान , 70 प्रतिशत कम दरों पर दवाएं उपलब्ध  , हर विधानसभा क्षेत्र में 50 बेड का आधुनिक अस्पताल , 5 नए मेडिकल कॉलेज , 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा  शामिल हैं। आपको बता दें कि दोनो ही पार्टियां स्वास्थ्य को लेकर घोषणाएं कर रही हैं। बीजेपी ने 2 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाकर गरीबों का 5,00,000 तक का मुफ्त इलाज करने का दावा किया । दूसरी तरफ कांग्रेस ने 25 00000 रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा योजना वादा किया है।

कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकारी दवा की दुकान खोली जाएगी। इस दुकानों में 70 प्रतिशत कम दरों पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कांग्रेस ने हर विधानसभा में 50 बेड का आधुनिक अस्पताल खोला जाएगा। मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीट है। कांग्रेस के वादे के अनुसार 230 अस्पताल खोले जाएंगे।  इन अस्पतालों की क्षमता 50 बेड की होगी। आपको बता दें कि 5 नए जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया गया है। इसी क्रम में हर परिवार को 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा शामिल हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि  उक्त सभी घोषणाएं प्रश्न पत्र में शामिल की गई है।

इस बार मतदाता कांग्रेस के छलावे में आने वाले नहीं

शिवराज सरकार के कृषि कल्याण मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए  कहा कि  15 महीने की सरकार में मध्य प्रदेश में एक भी वचन को पार्टी ने पूरा नहीं किया था । किसानों का कर्ज माफी , बेराजगारों को भत्ता आदि ऐसी योजनाएं हैं। जिसके जरिए मतदाताओं को छला गया था , इसलिए इस बार मतदाता कांग्रेस के छलावे में आने वाले नहीं है।

 

About Post Author