भोपालः ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देरी से पहुंचने पर पीएम मोदी ने मांगी माफी, जानिए क्या है वजह

KNEWS DESK –  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया, जहां उन्होंने देश और प्रदेश के आर्थिक विकास पर अपनी दृष्टि प्रस्तुत की। इस महत्वपूर्ण आयोजन में थोड़ी देर से पहुंचने पर पीएम मोदी ने माफी मांगते हुए स्पष्ट किया कि उनके देर से निकलने का कारण छात्रों की परीक्षा में कोई बाधा न आए, यह सुनिश्चित करना था।

भारत के विकास में मध्य प्रदेश की भूमिका

समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में यह आयोजन बहुत अहम है।” उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि आज पूरी दुनिया भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर आशावान है और वर्ल्ड बैंक सहित कई वैश्विक संस्थाएं भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था मान रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में हो रहे विकास की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत अब सोलर पावर की सुपरपॉवर बन चुका है और जहां अन्य देश केवल योजनाएं बनाते हैं, भारत वहां वास्तविक परिणाम दिखा रहा है। उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि बीते दशक में भारत ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।

https://x.com/BJP4India/status/1893900990346412341

संभावनाओं से भरा प्रदेश

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की आर्थिक और औद्योगिक संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य न केवल कृषि क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि खनिज संसाधनों के मामले में भी देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है। उन्होंने नर्मदा नदी के आशीर्वाद का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में हर वह क्षमता है जो इसे देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में ला सकती है।

प्रधानमंत्री ने बीते दो दशकों में मध्य प्रदेश में हुए बदलावों का जिक्र किया और कहा कि एक समय था जब प्रदेश को बिजली, पानी और कानून-व्यवस्था से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं, और राज्य निवेश के लिए एक अनुकूल स्थान बन गया है।

पीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मंच से देश-विदेश के निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि “भारत निवेश के लिए एक बेहतरीन स्थान बन चुका है।” उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां और सुधार निवेशकों के लिए नए अवसर पैदा कर रही हैं और भारत अब दुनिया के लिए एक प्रमुख आर्थिक हब के रूप में उभर रहा है।

About Post Author