दिन-दहाड़े लड़की का अपहरण, जबरन बाइक में बैठाकर ले गए अपहरणकर्ता, पुलिस जांच में जुटी

मनोज यादव- मध्य प्रदेश के मण्डला मे बदमाशों क़े इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े एक लड़की का अपहरण कर लिया गया। मंडला में दो लड़कों ने एक लड़की को जबरन बाइक मे बैठा लिया और भाग निकले। दिन-दहाड़े हुए इस अपहरण की शिकायत परिजन और अन्य लोगों द्वारा मण्डला कोतवाली में की गई है। शिकायत दर्ज करते ही पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

कंप्यूटर सेंटर के बाहर से किया किडनैप

बताया गया कि ग्राम कटरा में 19 वर्षीय छात्रा को स्किल कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से किडनैप किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार दो युवक स्किल कम्प्यूटर सेंटर के बाहर आए और छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। घटना के दौरान उसके साथ मौजूद सहेली ने बताया कि युवकों ने छात्रा को फोन कर बाहर बुलाया।

बचाने आई सहेली को दूर खड़ा किया

उसने सहेली से कहा कि मेरे भाई सामान देने आए हैं, तुम दूर खड़ी रहो। कुछ देर बातचीत के बाद उन्होंने छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाया और तेजी से भाग निकले। इस पूरी घटना का वीडियो पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने बना लिया, जिसमें दो युवकों के बीच एक लड़की बैठी दिखाई दे रही है। सहेली ने तत्काल सेंटर संचालक को घटना की जानकारी दी। इसके बाद युवती के परिवार वालों को घटना के बारे में बताया गया। वो तत्काल कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

खंगाले जा रही है सीसीटीवी फुटेज

कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, वीडियो फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लड़की को घटना के कुछ घंटों बाद सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र के कहानी गांव के पास देखा गया है। पुलिस ने तत्काल एक टीम कहानी गांव की ओर रवाना की है। साथ ही मंडला और आसपास के जिलों में नाकाबंदी कर दी गई है। एसडीओपी स्तर के अधिकारी इस मामले की निगरानी कर रहे हैं।