रिपोर्ट – दुर्गेश साहू
मध्यप्रदेश – जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बड़झर घाट में बुधवार की रात लगभग डेढ़ बजे पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 20 घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया|
कार्यक्रम में से लौटते वक्त हुआ हादसा
बता दें कि यह हादसा शाहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंर्तगत बड़झर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत व 20 लोग घायल हो गए। हादसे में घायलों का शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। शहपुरा विकासखंड के अम्हाई देवरी गांव से चौक कार्यक्रम में सम्मिलित होने मसूरघुघरी गए थे जहां से लौटते समय बिछिया चौकी अंतर्गत बड़झर घाट में पिकअप वाहन पलट गई जिससे यह हादसा हो गया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने की मुआवजा देने की घोषणा
घायलों का शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। यह घटना घटा रात्रि लगभग एक से 1:30 के बीच की बताई जा रही है| घटना की जानकारी लगते ही जिले के कलेक्टर विकास मिश्रा एवं एसपी अखिल पटेल अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के स्वजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है साथ ही जिला प्रशासन की और से परिवारों को 20-20 हजार रुपये देने की भी घोषणा की गई है। इस हादसे पर पीएम नरेंद्र माेदी और उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने शोक व्यक्त किया है|