रामनगरी अयोध्या पहुंचा पंच धातु से निर्मित गदा, जानिए क्या है इसकी खासियत

रिपोर्ट – प्रवेश पाण्डेय 

अयोध्या – 500 वर्षों के लगातार संघर्ष के बाद जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजित हुए तभी से उनको उपहार देने का सिलसिला लगातार चल रहा है| रामलला को उपहार देने के इसी क्रम में आज राजस्थान के शिवगंज से जयपुर होते हुए पांच धातुओं से निर्मित डेढ़ टन की गदा आज रामनगरी अयोध्या के कार सेवक पुरम पहुंचा है|

राम मंदिर में रखी जाएगी 1600 किलो की गदा और 1100 किलो का धनुष, जानिए क्या है खासियत - Ram temple Mace and Bow

भगवान श्री राम हनुमान जी महाराज के प्रति अपार आस्था

बता दें कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने के बाद अब उसकी और सजावट और चढ़ावे का काम जारी है| अब वहां राजस्थान का गदा और धनुष रामनगरी अयोध्या की शोभा बढ़ाएगा|  इस पंच धातु की गाथा को निर्मित करने वाले श्रीजी सनातन सेवा संस्थान की अध्यक्षता में आचार्य जी श्री सरस्वती जी देव कृष्णा गौर ने बताया कि भगवान श्री राम हनुमान जी महाराज के प्रति अपार आस्था है, इसी वजह से मैंने अपना श्रद्धा सुमन हनुमान जी महाराज के लिए गदा व भगवान श्री राम के लिए धनुष बाण के रूप में समर्पित किया है|जिसकी लंबाई-चौड़ाई की बात की जाए तो गदा की लंबाई 26 फिट है चौड़ाई 12 फिट है और इसका वजन 1600 किलो ग्राम है|

देर रात्रि अयोध्या पहुंचेगा श्री राम को समर्पित धनुष 

श्री राम को समर्पित धनुष का आकार ज्यादा होने के कारण उसको खंडित करके लाया जा रहा है जो देर रात्रि अयोध्या पहुंचने के आसार हैं | यह रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी को समर्पित की जाएगी|अगर भगवान श्री राम के धनुष की लंबाई की बात की जाए तो इसकी लंबाई 19 फीट और चौड़ाई 31 फिट है तो वहीं इस्लाम धनुष का वजन 1100 किलोग्राम है | डॉ. सरस्वती देव कृष्णा गौर के नेतृत्व में यह यात्रा 12 जून दिन बुधवार को श्री गोपाल जी मंदिर शिवगंज सिरोही राजस्थान से प्रारंभ हुई है|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.