बिल लाओ इनाम पाओ में उपभोक्ताओं के निकले लकी ड्रा

उत्तराखंड,देहरादून: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा में बिल लाओ इनाम पाओ के तहत 14 वां लकी ड्रा निकाला। जिसमें 1500 लाभार्थियों का लकी ड्रा निकला। जिसमें 500 लाभार्थियों को स्मार्टफोन, 500 को स्मार्ट वॉच व 500 के एअरबड्स उपहार में निकले। इसको लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सितंबर 2022 को हमने यह शुरू किया था। उस समय हमारे उपभोक्ता इस लक्की ड्रॉ में 5,304 पंजीकृत हुए थे। जिनके बिलों का मूल्य था 4 करोड़ 34 लाख। इसी प्रकार हमें 5 करोड़, 7 करोड़ और 10 करोड़ का बिल मूल्य प्राप्त होने लगा था। लेकिन समय के साथ इसमें इजाफा देखने को मिला और मार्च 2023 में सबसे ज्यादा 13 करोड़ 89 लाख का बिल मूल्य प्राप्त हुआ। इसी क्रम में आगे और इजाफा होते हुए नवंबर 2023 में करीब 26 करोड़ 59 लाख का बिल मूल्य प्राप्त हुआ और आज हमने दिसंबर माह का लकी ड्रा निकाला है। इसमें कुल उपभोक्ता 9,544 पंजीकृत हुए। वहीं कुल अपलोड बिल 78,106 प्राप्त हुए और इनका मूल्य रहा 60 करोड़ 73 लाख रुपए। शुरुआती समय से 12 गुना इसमें उछाल आया है।इसके लिए उन्होंने सभी उपभोक्ताओं, लाभार्थियों का धन्यवाद किया। इसमें दोहरे लाभ को लेकर उन्होंने बताया कि जहां एक और हमने इसमें राजस्व को बढ़ाया है वही ऐसी भी फॉर्म को पड़ा है जो पंजीकृत तो है, लेकिन लिख वे जीएसटी पर नहीं कर रहे हैं। साथी उन्होंने इस बात पर उत्साह भी जाते की इस स्कीम की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य राज्य भी अपने यहां ऐसी स्कीम लाने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही हमने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए मार्च 2024 तक बढ़ाया है और इसके तहत हम मेगा लकी ड्रॉ निकलेंगे जिसमें बड़े उपहार भी उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे जिसमें कर मोटरसाइकिल और टेलीविजन भी उपहार में निकलेंगे। साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील भी किया है कि आप भी इस लकी ड्रा के विजेता बन सकते हैं आपको इसका लाभ मिल सकता है आप जो भी सामान खरीदें इसका बिल जरूर लें और लकी ड्रा में आपका भी नाम आ सकता है।

About Post Author