KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। ऐसे में पार्टियां उम्मीदवारों के सीट बंटवारे को लेकर मंथन कर रही हैं। कुछ पार्टियों के टिकट कट रहे हैं तो कहीं ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं हैं। इसी बीच वरुण गांधी का टिकट कटने के कयास लगाए जा रहे हैंं। ऐसा बताया जा रहा है कि पीलीभीत लोकसभा सीट से योगी सरकार के मंत्रियों का नाम चल रहा है। हालांकि अभी इस पर सस्पेंस बरकरार है।
दरअसल पीलीभीत की सीट से वरुण गांधी सांसद हैं। इसी वजह से ये सीट खबरों में बनी रहती है। वरुण गांधी ने पार्टी की नीति का खुलेतौर पर कई बार विरोध किया है। वो कई बार योगी सरकार और मोदी सरकार पर हमलावर हुए हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वरुण गांधी की पीलीभीत सीट से किसी और को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। कुछ दिन पीछे जाएं तो सोशल मीडिया पर एक सूची खूब वायरल हुई थी। सपा ने अपने तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस सूची में वरुण गांधी को पीली भीत से टिकट देने का दावा हुआ था। लेकिन सपा ने इस सूची को फर्जी बताया।
25 उम्मीदवारों की घोषणा बाकी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं। बीजेपी ने 55 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। अब 25 उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है। ऐसा बतया जा रहा है कि बीजेपी ने इन सीटों पर सोच – समझकर प्रत्याशियों को उतार रही है। कई सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। अगर उदाहरण ले तो कानपुर की सीट , गाजियाबाद की सीट , मेरठ की सीट , को लेकर लगातार मंथन जारी है। कई नेताओं के टिकट कट सकते हैं। वहीं नये को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: भाजपा की तैयारी, विपक्षी दलों पर भारी !