KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण 13 मई सोमवार को होगा। बता दें कि तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। चौथे चरण में 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर 130 उम्मीदवार मैदान में हैं।
यूपी की इन 13 सीटों पर होगा मतदान-
लोकसभा सीट बीजेपी+ सपा+ बसपा
शाहजहांपुर अरूण सागर राजेश कश्यप डॉ दोदराम वर्मा
खीरी अजय मिश्रा टेनी उत्तकर्ष वर्मा अंशय कालरा रॉकीजी
धौरहरा रेखा वर्मा आनंद भदौरिया श्याम किशोर अवस्थी
सीतापुर राजेश वर्मा राकेश राठौड़ महेंद्र सिंह यादव
हरदोई जयप्रकाश रावत ऊषा वर्मा भीमराव अंबेडकर
मिश्रिख अशोक कुमार रावत राम शंकर भार्गव बीआर. अहिरवार
उन्नाव साक्षी महाराज अनु टंडन अशोक पांडेय
फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत डॉ. नवल किशोर शाक्य क्रांति पांडेय
इटावा रामशंकर कठेरिया जितेंद्र दोहरे सारिका सिंह बघेल
कन्नौज सुब्रत पाठक अखिलेश यादव इमरान बिन जफर
कानपुर रमेश अवस्थी आलोक मिश्रा कुलदीप भदौरिया
अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले राजाराम पाल राजेश कुमार द्विवेदी
बहराइच डॉ अरविंद गोंड रमेश गौतम बृजेश कुमार सोनकर
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: 13 मई को 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की इन सीटों पर होगा मतदान, देखें लिस्ट…