लोकसभा चुनाव 2024: भदोही में छठवें चरण का मतदान कल, पोलिंग पार्टियों की बूथों के लिए रवाना

रिपोर्ट – आशुतोष त्रिपाठी 

उत्तर प्रदेश – भदोही लोकसभा सीट के लिए छठवें चरण में 25 मई को चुनाव होना है। शुक्रवार 24 मई को पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय से मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने लगी हैं।

पोलिंग पार्टियों की मतदेय स्थलों के लिए रवानगी शुरू

आपको बता दें कि भदोही लोकसभा क्षेत्र में कुल 1169 मतदान केंद्र व 2084 मतदेय स्थल हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। पोलिंग पार्टियों की मतदेय स्थलों के लिए रवानगी शुरू हो गई है। मेडिकल व पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। बसें सारी लाइनअप हैं। पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद है। लोकल पुलिस एरिया डोमिनेशन के लिए लगी हुई है। हर बिंदु पर तैयारी की गई है। विल्कुल पारदर्शी व निष्पक्ष व निर्बाध तरीके से चुनाव सम्पन्न होगा। अति संवेदनशील बूथ पर विशेष निगरानी रहेगी। 600 से अधिक बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त 200 की संख्या में माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। 5 कम्पनियां एसएसबी की लगी हैं। CAPF भी लगाई जा रही है। जहां जिस तरह की आवश्यकता है, उसे डिप्लॉय किया जा रहा है।

रामपुर में मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, पुलिस-पैरामिलिट्री तैनात - Rampur Polling teams left for polling stations lcls - AajTakइंडिया गठबंधन के टीएमसी उम्मीदवार के बीच सीधी टक्कर

अवगत हो कि भदोही लोकसभा में प्रयागराज की 2 विधानसभा मिलाकर कुल 5 विधानसभा शामिल हैं। कुल 2018135 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगें। भदोही सीट पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के टीएमसी उम्मीदवार के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। निषाद पार्टी से मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद को भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से उम्मीदवार बनाया है, जबकि इंडिया गठबंधन के तृणमूल कांग्रेस से पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव मैदान में हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भदोही विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

78-भदोही लोकसभा 2024

उम्मीदवार (कुल-10 प्रत्याशी)

भाजपा – डॉ. विनोद कुमार बिन्द

तृणमूल कांग्रेस (गठबंधन)- ललितेशपति त्रिपाठी

बसपा- हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान

पीडीएम न्याय मोर्चा (प्रमासपा)- डॉ. प्रेमचंद बिन्द

लोकसभा क्षेत्र में कुल 05 विधानसभा वार मतदाता

भदोही – 434305
ज्ञानपुर – 393735
औराई – 380570
हंडिया – 400811
प्रतापपुर – 408714

कुल मतदाता :- 2018135
पुरूष मतदाता :- 106522
महिला मतदाता :- 952036
ट्रांस्जेंडर/अन्य- 177

जातीय आंकड़ा (अनुमानित)

ब्राह्मण- 335000
बिन्द- 295000
दलित- 265000
यादव- 160000
राजपूत- 95000
मौर्य- 115000
पाल- 90000
वैश्य- 155000
पटेल-95000
मुस्लिम-255000

बाकी अन्य जातियां- 155000

About Post Author