लोकसभा चुनाव 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गाजीपुर जनसभा को किया संबोधित, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

रिपोर्ट -एकरार खान

उत्तर प्रदेश –  मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव यूपी के गाजीपुर यादव बाहुल्य जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के शेखपुर गांव में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे | जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा |

जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के शेखपुर गांव में संबोधित की चुनावी सभा 

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को गाजीपुर के यादव बाहुल्य जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के शेखपुर गांव में चुनावी सभा को संबोधित की। भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के पक्ष में वोट करने की जनता से अपील की |

दूरदर्शन लोगो विवाद: MP के CM मोहन यादव बोले- इतना विरोध है तो कांग्रेस  अपने झंडे से हटाए भगवा रंग - Doordarshan logo controversy MP CM Mohan Yadav  said If there is पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाने वालों को घर में  घुस कर मारा

जनसभा को संबोधित करते हुये एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी हार के बाद अमेठी छोड़ कर भाग गये। केरल के बाद समुंदर आ गया, नहीं तो अरब जाकर चुनाव लड़ते। मोहन यादव ने कहा कि गाजीपुर में गाजे-बाजे वाले जिनका आतंक चलता था। ये इस देश की खाते थे और बाहर जाकर दूसरे देश की बजाते थे। इस देश मे रहकर पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते थे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार की हिम्मत है कि पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाने वालों को घर में  घुस कर मारा। मोहन यादव ने कहाकि जो राम, कृष्ण, गीता, गौ माता को नहीं मानते थे वो लोग किस आधार पर वोट मांगने आ रहे हैं। मोहन यादव ने कहा कि मोदी सरकार बनेगी तो हम मथुरा में मुस्करायेंगे।  देश में तथा कथित 25 परिवार है, जिन्हे सारे पद चाहिये।

गाजीपुर में कुछ यदुवंशियो की हत्याएं हुई

मोहन यादव ने कहा कि गुण्डागर्दी करने वाले, बम फोड़ने वाले, गोली चलाने वाले ठिकाने लग गये। मोहन यादव ने कहा कि गाजीपुर में कुछ यदुवंशियो की हत्याएं हुई तो बड़ी पार्टी वाले वहां नहीं गये, लेकिन जिन्होने हत्यायें की उनकी कब्र पर फूल चढ़ाने जरुर गये। एमपी के सीएम मोहन यादव बीजेपी प्रत्यशी पारस नाथ राय के समर्थन मे चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।