हमीरपुर में नेशनल हाईवे-34 पर लोडर हुआ हादसे का शिकार, पुलिस की तत्परता से बची लोडर चालक की जान

रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश – हमीरपुर में बीती देर रात नेशनल हाईवे-34 पर एक लोडर हादसे का शिकार हो गया था। लोडर में ड्राइवर बुरी तरह से फंसा हुआ था| जिसने मदद की आस में हिम्मत नहीं छोड़ी थी, तभी गश्त पर निकले कुछेछा चौकी इंचार्ज दारा सिंह की नजर लोडर पर पड़ी| जिन्होंने अपने अन्य साथी पुलिस कर्मियों के साथ मिल कर काफी जद्दोजहद के बाद ड्राइवर को लोडर से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

चालक लोडर के केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था

हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र में कुछेछा चौकी के पास ARTO ऑफिस के सामने हुआ था। यहां कानपुर नंबर का एक लोडर बीती रात हादसे का शिकार हुआ है। इस लोडर में ड्राइवर अकेला था जो लोडर के केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था और गंभीर रूप से घायल था। लेकिन मदद की उम्मीद पर उसने हिम्मत नहीं हारी थी। तभी रात्रि गश्त पर निकली पुलिस की नज़र लोडर और उसमें फैंस ड्राइवर पर पड़ी। पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद ड्राइवर को लोडर से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में कराया भर्ती

पुलिस ने सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया की 35 वर्षीय ड्राइवर रविंद्र यादव अकबरपुर कानपुर देहात का रहने वाला है। जो लोडर में गंभीर घायल हालत में फंसा मिला था। उसे निकाल कर ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हादसे की सूचना ड्राइवर के परिजनों को दे दी गई है।

About Post Author