देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

उत्तराखंड,देहरादून : देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में आज विधि विभाग द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विधि के छात्रों ने भाग लिया। जागरूकता शिविर के माध्यम से विधि संबंधी जागरूकता को बताया गया। इसमें आम जनमानस को होने वाली समस्याओं और उसकी विधि के द्वारा निवारण को बताया गया।

दरअसल आपको बता दें कि विधि विभाग की एचओडी डॉ पारुल दीक्षित ने बताया कि विधि जागरूकता शिविर का आयोजन विधि के छात्रों के सिलेबस का हिस्सा है। जिसमें विधि के छात्रों द्वारा तैयार किये गए विषयों पर व्याख्यान दिया जाता है।

शिविर का मुख्य बिंदु जेंडर सेंसटाइजेशन व एंटी ड्रग सेल रहा

विधिक जागरूकता शिविर के बारे में विधि विभाग की प्रोफेसर डॉ रीता पांडे ने भी बताया कि हर साल विधि विभाग की ओर से इस जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें सुदूर क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। लेकिन इस बार प्रदेश में भारी बारिस के चलते शिविर का आयोजन कॉलेज के सभागार में ही किया गया। साथ ही बताया की इस बार विधि जागरूक शिविर का मुख्य फोकस जेंडर सेंसिटाईजैशन और एंटी ड्रग सेल रहा। जिसके कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें विधि के छात्रों ने अपने व्याख्यान भी दिये। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर नशा उन्मूलन में अपना योगदान देने की शपथ ली।

 

About Post Author