लखनऊ में वकीलों का बड़ा बवाल, दारोगा की फाड़ी वर्दी, 150 पर दर्ज हुआ मुकदमा

KNEWS DESK- लखनऊ में वकीलों ने विभूतिखंड थाने में वकीलों ने धरने के साथ जमकर बवाल काटा। बवाल के दौरान वकीलों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और दारोगा की वर्दी फाड़ दी, जिसके चलते पुलिस ने 150 वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थाने में हुआ ये बवाल सड़क हादसे के बाद शुरू हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे के बाद बवाल शुरू हुआ। लखनऊ में हुए सड़क हादसे के दौरान पुलिस ने ड्राइवर को पीट दिया। जिसकी जानकारी वकीलों को हुई। जानकारी पर बड़ी तादाद में वकीलों ने थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान वकीलों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की और पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि हालात तब बिगड़े, जब थाने के अंदर घुसे वकीलों ने वहां तैनात एक दारोगा की वर्दी फाड़ दी, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 150 वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की।

पुलिस और वकीलों के इस बवाल के दौरान आसपास के इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

About Post Author