लखीमपुर खीरी: बाढ़ की बेबसी ऐसी कि शव को नाव पर लेकर अंतिम संस्कार करने पहुंचे परिजन

KNEWS DESK – आपको बता दे पहाड़ों पर हो रही लगातार बरसात के कारण लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी उफान पर चल रही है। जहां शारदा नदी में आई बाढ़ के कारण लखीमपुर खीरी जिले के सैकड़ों गांव बाढ़ की जद में आ गए हैं। कई गांव मे बाढ़ का पानी भर गया है वही एक मार्मिक मामला सामने आया है। जहां सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र में बाढ़ की बेबसी की एक मृतक के शव को नाव पर लेकर जा रहे परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया है।

आपको बताते चलें फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के बसहा गांव निवासी बुजुर्ग रामस्वरूप की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जहां घर और गांव में चारो तरफ बाढ़ का पानी भरा हुआ है जिसके चलते मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने की सुखी जगह नहीं मिली तो परिजन और रिश्तेदारों ने दो नाव की व्यवस्था की थी। जहां एक नाव पर चारपाई राखी और चारपाई के ऊपर मृतक के शव को रखा गया तो वहीं दूसरी नाव पर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सामग्री और लकड़ी लादी गई। परिजन करीब 3 किलोमीटर दूर बाढ़ का पानी पार कर तदबंध पर पहुंचे और मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया। बता दे कि मार्मिक वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

About Post Author