कैंची धाम में 15 जून को होने वाले मेले की व्यवस्थाओं को लेकर कुमाऊं आयुक्त ने की बैठक

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल –  कैंची धाम  में 15 जून को आयोजित होने वाले भव्य मेले को लेकर मंदिर प्रबंधन और गया है। सोमवार को आयोजित बैठक में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों से कैंची महोत्सव के लिए पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली- पानी, यातायात और शटल सेवा आदि की जानकारी ली।

बिग न्यूज़ :- 15 जून को अगर कैंची धाम आ रहे तो यह खबर जरूर पढ़े - Seemant Ki Awaazश्रद्धालुओं और व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त की बैठक 

बता दें कि कैंची धाम मेले में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं और व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त दीपक रावत ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कैंची महोत्सव के लिए पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली- पानी, यातायात,शटल सेवा आदि की विस्तृत जानकारी ली।

नैनीताल - कैंची धाम मेले के दौरान हेली सेवा भी रहेगी उपलब्ध, कमिश्नर दीपक रावत ने इस वजह से लिया फैसलाइमरजेंसी के लिए एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने को कहा

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि मेले के दौरान यदि किसी की अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ने या प्राथमिक उपचार के बाद किसी मरीज को हायर सेंटर पहुंचाने के लिए सिविल एविएशन से इमरजेंसी के लिए एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने को कहा गया, जो सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में तैनात किया जाएगा।

Kainchi Dham Mela में रील्स बनाने पर लगी सख्त पाबंदी, जानिए और किस-किस चीज पर लगा बैन - administration sets rules as kainchi dham braces for fair starting from 15 june - GNT

कैंचीं मार्ग जीरो जोन घोषित करने की कही बात 

कुमाऊं कमिश्नर ने 13 बायो और फिक्स्ड शौचालय रखे जाने के साथ स्वच्छता व्यवस्था के लिए पर्यावरण मित्र और कूड़ेदान लगाए के निर्देश देने के साथ ही 14 जून की शाम से ही कैंचीं मार्ग जीरो जोन घोषित करने को कहा है। मेले के दौरान भक्तो की भारी भीड़ को कैंची धाम तक पहुचाने के लिए शटल सेवाए चलाई जाएगी।

About Post Author