रिपोर्ट – कान्ता पाल
नैनीताल – कैंची धाम में 15 जून को आयोजित होने वाले भव्य मेले को लेकर मंदिर प्रबंधन और गया है। सोमवार को आयोजित बैठक में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों से कैंची महोत्सव के लिए पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली- पानी, यातायात और शटल सेवा आदि की जानकारी ली।
श्रद्धालुओं और व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त की बैठक
बता दें कि कैंची धाम मेले में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं और व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त दीपक रावत ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कैंची महोत्सव के लिए पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली- पानी, यातायात,शटल सेवा आदि की विस्तृत जानकारी ली।
इमरजेंसी के लिए एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने को कहा
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि मेले के दौरान यदि किसी की अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ने या प्राथमिक उपचार के बाद किसी मरीज को हायर सेंटर पहुंचाने के लिए सिविल एविएशन से इमरजेंसी के लिए एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने को कहा गया, जो सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में तैनात किया जाएगा।
कैंचीं मार्ग जीरो जोन घोषित करने की कही बात
कुमाऊं कमिश्नर ने 13 बायो और फिक्स्ड शौचालय रखे जाने के साथ स्वच्छता व्यवस्था के लिए पर्यावरण मित्र और कूड़ेदान लगाए के निर्देश देने के साथ ही 14 जून की शाम से ही कैंचीं मार्ग जीरो जोन घोषित करने को कहा है। मेले के दौरान भक्तो की भारी भीड़ को कैंची धाम तक पहुचाने के लिए शटल सेवाए चलाई जाएगी।