रिपोर्ट – कान्ता पाल
नैनीताल – कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल के बलिया नाला में 173 करोड़ से अधिक कर लागत से चल रहे ट्रीटमेंट कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिंचाई सहित आधा दर्जन से अधिक विभागो के अधिकारी है मौजूद रहें।
गुणवत्ता के तहत कार्य करने के दिए निर्देश
बता दें कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के तहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर कुमाऊं ने कहा है कि, बलिया नाले में हो रहे भू – कटाव के स्लोप को ठीक करने के साथ ही पर्यटन की संभावनाओं के मद्देनजर कार्य करें।
भूस्खलन के स्थाई समाधान को लेकर राज्य सरकार ने दिखाई गंभीरता
आपको बता दें की नैनीताल के बलियानाले में 80 के दशक से क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन के स्थाई समाधान को लेकर राज्य सरकार ने गंभीरता से लेते हुए इसके उपचार के लिए करीब 173 करोड़ का बजट जारी किया है जिससे कि नैनीताल की बुनियाद कहीं जाने वाले बलियानाले में हो रहे भूस्खलन का उपचार हो सके।