तीन दिवसीय गढ़कलेवा मेला का कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने किया शुभारंभ

रायपुर, छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने अनेक योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत कटघोरा के श्रीया महिला स्व सहायता समूह द्वारा कटघोरा नगर में तीन दिवसीय गढकलेवा मेला का आयोजन किया गया है जिसका शुभारम्भ आज कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना महंत ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर उपस्थित रहीं।

गढ़कलेवा मेला का समय दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक है। श्रीया महिला स्व सहायता समूह का कहना है कि इस मेले का उद्देश्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देना, कोरबा अंचल के प्राचीन पकवान को जन जन तक पहुंचाना और युवा पीढ़ी को स्वास्थ्यवर्धक आंचलिक व्यंजन के प्रति लगाव उत्पन्न कराना है। गढ़कलेवा मेले में मिलेट्स से बने व्यंजनों के साथ साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, फरा, ठेठरी, खुरमी, अईरसा, चौसेला, तसमई, करी लड्डू, सोहारी समेत दूसरे व्यंजन मिलेंगे। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार लगातार पारंपरिक व्यंजन, पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।

About Post Author