KNEWS DESK- लखनऊ के किसान पथ पर हुए दर्दनाक बस हादसे में पांच यात्रियों की मौत के मामले ने प्रदेशभर में हड़कंप मचा दिया है। शुक्रवार को मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गोरखपुर के तत्कालीन संभागीय निरीक्षक (RI) राघव कुमार कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि बस को बिना भौतिक सत्यापन के सिर्फ फोटो के आधार पर फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था, जो एनीव्हेयर फिटनेस प्रणाली के तहत हुआ।
जांच में यह भी सामने आया कि बस में न तो एआईएस-119 मानकों के अनुसार सीटों का लेआउट था और न ही आपातकालीन निकास द्वार। इस घोर लापरवाही के चलते ही पांच यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वर्तमान में राघव कुमार कुशवाहा की तैनाती बरेली में थी, लेकिन घटना में उनकी भूमिका सामने आने के बाद निलंबन के साथ-साथ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
मामले की जांच की जिम्मेदारी वाराणसी के संभागीय परिवहन अधिकारी शिखर ओझा को सौंपी गई है। उन्हें राज्यस्तरीय जांच समिति की निगरानी में तीन महीने के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। आरटीओ (प्रशासन) शिखर ओझा ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत IIT खड़गपुर के साथ एक एमओयू भी किया गया है, जिससे भविष्य में इस तरह की लापरवाहियों पर रोक लगाई जा सके।
बस में आग लगने के बाद से चालक रामशंकर यादव और परिचालक नीरज फरार हैं। दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। पुलिस ने दो टीमें बनाई हैं—एक बेगूसराय और दूसरी दिल्ली में डेरा डाले हुए है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि सर्विलांस के जरिए तलाश की जा रही है और आरोपियों के करीबी लोगों से पूछताछ भी की गई है।
गुरुवार सुबह यह दिल दहला देने वाली घटना उस समय हुई जब बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में मोहनलालगंज के हरिकंशगढ़ी के पास अचानक आग लग गई। इस हादसे में सीतामढ़ी निवासी दो मासूम बच्चों और समस्तीपुर निवासी मां-बेटी सहित पांच लोगों की जलकर मौत हो गई।
घटना के बाद सीतामढ़ी निवासी राम बालक की ओर से मोहनलालगंज थाने में बस चालक, परिचालक और ट्रैवल पॉइंट एजेंसी के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आग कैसे लगी और उस समय क्या परिस्थितियां थीं।
ये भी पढ़ें- आज से फिर शुरू होगा IPL, 3 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला