रिपोर्ट – आशीष यादव
उत्तर प्रदेश – मुजफ्फरनगर के सिसौली में हुई भाकियू की पंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आह्वान पर किसानों ने आज जगह जगह जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया। मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन जारी है जहाँ जिले भर से किसान अपने अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और धरने पर बैठ गए।
ट्रैक्टरों का रुख दिल्ली को और करने की तैयारी
आपको बता दें कि MSP और स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की किसान लगातार मांग करता आ रहा है साथ ही दिल्ली बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से आंदोलनरत किसानों पर की जा रही बर्बरता को लेकर भी किसानों में काफी रोष है। जिसको लेकर किसान आगामी रणनीति के तहत आज के धरने के बाद 26 और 27 तारीख को ट्रैक्टर से हाईवे जाम कर ट्रैक्टरों का रुख दिल्ली को और करने की तैयारी में जुट गए है। इसके साथ ही उन्हें अब अपने हाई कमान के आदेश का भी इंतजार है। अगर आदेश होता है तो वो दिल्ली जाने के लिए भी तैयार है।