केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव और ममता बनर्जी को निशाने पर लिया, बोले- माफी मांगें

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ को लेकर की गई टिप्पणियों के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए उन्हें विक्षिप्त मानसिकता का करार दिया है। मौर्य ने दोनों नेताओं से माफी मांगने की अपील की है।

महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि अखिलेश यादव और ममता बनर्जी को माफिया, मोहर्रम, मौलाना और मुस्लिम तुष्टीकरण ही पसंद है, इसलिये उन्हें भारतीय संस्कृति के अद्वितीय रूप महाकुंभ से चिढ़ हो रही है। उन्होंने महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहने को करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान बताया और इसे विक्षिप्त मानसिकता का परिणाम करार दिया।

दुर्भाग्यपूर्ण बयान, माफी की मांग

केशव मौर्य ने आगे कहा, “किसी भी प्रकार की दुर्घटना या दुखद घटना निंदनीय है, लेकिन महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहना पूरी तरह गलत है। ममता दीदी को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए।” मौर्य का यह बयान ममता बनर्जी के द्वारा महाकुंभ को लेकर की गई टिप्पणियों के बाद आया था, जिससे एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी का माहौल गरमा गया।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या

सरकारी दावों के अनुसार, महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है, जो इस धार्मिक आयोजन के विशाल स्वरूप को दर्शाता है। महाकुंभ को लेकर सरकार और प्रशासन ने सुरक्षा, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यह विवाद इस बात को लेकर भी तूल पकड़ा है कि कैसे एक धार्मिक आयोजन को राजनीतिक बयानबाजी का हिस्सा बना दिया गया है, जिससे समाज के विभिन्न हिस्सों में मतभेद पैदा हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  बहेड़ी के अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफसभासदों ने खोला मोर्चा- चिकित्सा प्रभारी की कार्यशैली और सीएमओ का जवाब, पढ़िए कारनामा!!