रिपोर्ट – अनिरुद्ध पाण्डेय
KNEWS DESK- यूपी के कौशाम्बी में 51 शक्तिपीठ कड़ा धाम में मंगलवार यानि कल से लगने वाले चैत्र नवरात्रि मेले को लेकर SDM सिराथू महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने शीतलाधाम का निरीक्षण किया| इस दौरान स्थानीय पुलिस, दुकानदारों व पंडा समाज के लोगों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किये|
निरीक्षण के दौरान SDM सिराथू महेंद्र कुमार श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने कड़ा धाम में लगने वाले वाले नौ दिवसीय मेले की व्यवस्था को बारीकी से जांचा व परखा| इस दौरान एसडीएम सिराथू ने मां शीतला मंदिर जाने वाले मार्ग में अतिक्रमण को हटाए जाने का निर्देश देते हुए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया|
उन्होंने पुलिस व पंडा समाज के लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से मेला संपन्न कराए जाने एवं मंदिर परिसर के आसपास साफ़-सफाई आदि रखने के निर्देश दिए| इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया| क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कड़ा धाम मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक निरीक्षक, 14 उपनिरीक्षक, 60 कांस्टेबल एवं दो कंपनी पीएसी लगाई गई है| इस दौरान अधिशासी अधिकारी वैभव चौधरी सहित तमाम लोग वहां मौजूद रहे|