कौशांबी: नवरात्रि के पहले दिन 51 शक्ति पीठों में शामिल कड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, दर्शन पूजन कर भक्तों ने मांगी मनोकामनाएं

रिपोर्ट – अनिरुद्ध पाण्डेय 

उत्तर प्रदेश – कौशांबी जिले में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने 51 शक्ति पीठों में शामिल कड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर में मां शैलपुत्री के दिव्य स्वरुप के दर्शन पूजन कर मां का आशीर्वाद लिया| इस दौरान भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली|

Maa Sati's right had fallen here, devotees do darshan of Mother Sati and  Mother Sheetla in the pool | शक्तिपीठ और सिद्धपीठ का अनोखा संगम है कड़ा धाम:  यहां गिरा था मां सती का दाहिना कर, भक्त करते हैं कुंड में माता सती और मां  शीतला के दर्शन - Kaushambi News ...

आपको बता दें कि कौशांबी जिले में नवरात्रि की पहले दिन मंदिरों में शैल पुत्री के रूप में दिव्य दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने देवी के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं मांगी। 51 शक्ति पीठ में शुमार कड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। दर्शन करने के पहले भक्तों ने पवित्र गंगा नदी में पुण्य की डुबकी लगाई। गंगा स्नान करने के बाद भक्ति माता का उद्घोष करते हुए शीतला माता दरबार में पहुंचे। जहां पर नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री के रूप में भक्तों ने देवी के दिव्य दर्शन किए।

Navratri 2022: 51 शक्तिपीठों में कौशांबी का मां शीतला धाम क्‍यों शामिल है,  आइए जानें इससे जुड़े रहस्‍य - Navratri 2022: Maa Sheetla Mandir at Sirathu  of Kaushambi is included in 51

इसके बाद भक्तों ने गर्भगृह स्थित दिव्य कुंड में जल को चढ़ाया और अपनी मनोकामना मांगी। माता शीतला पूर्वाचल की आराध्य देवी भी मानी जाती है। इसके अलावा मां  को पुत्रदायनी भी कहा जाता है। यही वजह है कि यूपी के अलावा अन्य प्रान्तों से भी लोग काफ़ी संख्या में देवी के दिव्य दर्शन करने आते है। इसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी पहले से ही मुश्तैद है।

About Post Author