रिपोर्ट – अनिरुद्ध पांडेय
उत्तर प्रदेश – यूपी कौशांबी डीएम राजेश कुमार राय ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में रमजान के आखिरी जुम़ा, चैत्र नवरात्र, डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती व रामनवमी के दौरान सफाई व जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश नगर निकायों के ईओ दिया। उन्होंने कहा धार्मिक पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा उन्होने विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया है।
मार्ग का भ्रमण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश
आपको बता दें कि बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कहीं पर कोई अप्रिय घटना न होने पायें। उन्होंने उप जिलाधिकारी चायल को अम्बेडकर जयंती पर जुलूस निकालने वाले मार्ग का भ्रमण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी गैर-परम्परागत कार्यक्रम का आयोजन न होने पाये।
बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेषकर धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। अधिशासी अधिकारी दारा नगर कड़ाधाम को नवरात्र के दृष्टिगत कड़ा मन्दिर के पास पानी के टैंकर रखवाने सहित आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी को कड़ा मन्दिर के पास एक एम्बुलेन्स एवं मेडिकल टीम लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को पॉवर हाउसवार जेई की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड, प्रबुद्ध सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा के अलावा सभी एसडीएम व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।