रिपोर्ट- अनिरुद्ध पांडेय
KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के वीराने में युवक की लाश मिली है। युवक के शव से कुछ दूरी पर आरी ब्लेड मिला है। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक हाई टेंशन पोल से बिजली का तार काटने की कोशिश कर रहा था। करंट लगने से उसकी गिर कर मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सैनी थाना क्षेत्र के मधवा गांव का रहने वाला शिव मूरत पुत्र बुदुनी शादी के बाद से अपने ससुराल में घर बना कर रहता था। मेहनत मजदूरी कर वह अपने परिवार का गुजारा करता था। सुबह शिव मूरत की लाश गांव के बाहर वीराने में एक हाई टेंशन पोल के करीब मिली। स्थानीय लोगों के मुताबिक लाश के करीब आरी ब्लेड मिली। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि हो न हो युवक अपने किसी अज्ञात साथियों के साथ हाई टेंशन तार को काटने की कोशिश कर रहा हो। क्योंकि पोल से कुछ दूरी पर बिजली की हाई टेंशन तार भी गायब है।
स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लिया। शव के करीब मिली आरी को भी पुलिस ने सबूत के तौर पर कब्जे में लिया। पुलिस युवक की क्राइम हिस्ट्री सैनी थाना के रिकॉर्ड में तलाश रही है। थाना मंझनपुर पुलिस ने परिजनों से पंचायतनामा के जरिए शव को कब्जे में लिया। पीएम कार्रवाई कर शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपने की बात कही।
थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया, लाश को पीएम के लिए भेज कर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया| पूछताछ व पीएम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा।