रिपोर्ट – सारिका गुप्ता
उत्तर प्रदेश – कानपुर में आरटीओ कार्यालय में सर्वर न चलने की समस्या से आम लोग परेशान हैं। बीते 2 दिनों से एनआईसी सर्वर ठप्प हो गया है, जिससे न तो लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बन पा रहे हैं और न ही अन्य कामकाज हो रहा है।
लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा
आपको बताते चलें सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनवाने रिन्यूअल कराने आ रहे लोगों को मायूस होना पड़ रहा है। परिवाहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एनआईसी को मेल व लेटर भेजा गया है जल्द ही सर्वर ठीक हो जाएगा।
ऑफिस के लाइसेंस भवन में पसरा सन्नटा
बता दें कि पिछले कई दिनों से आरटीओ ऑफिस के लाइसेंस भवन में सन्नटा पसरा है, इसमें सबसे ज्यादा वह लोग परेशान नजर है, जिन्हें लाइसेंस बनवाने के लिए शुक्रवार का स्लॉट मिला था। वहीं कई ऐसे भी लोग है जिन्होंने स्लॉट के चलते अपने ऑफिस व जरूरी छोड़ दिये थे, पीड़ितो का कहना है कि उन्हें घंटों इंतजार करने के बाद मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।
जल्द ही सर्वर की समस्या का होगा समाधान
आरटीओ के आर आई अजीत सिंह का कहना है कि जल्द ही सर्वर की समस्या का समाधान हो जाएगा और खासकर उन लोगों को बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है जिनकी स्लॉट बुक है,सर्वर सही होने के बाद सभी आवेदकों को अगली स्टॉल मिल जाएगी।