रिपोर्ट – अंकुर शुक्ला
कानपुर – उत्तर प्रदेश के कानपुर में लोगों की धार्मिक आस्था का केन्द्र कुढ़नी धाम मन्दिर का हनुमान सागर जिसमें सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत विकास कार्य कराया गया था वो आज सूखा पड़ा है, हनुमान सागर की सीढ़ियों में गंदगी का अम्बार लगा है| सरकार से लाखों रुपये स्वीकृत होने के बाद भी ऐतिहासिक हनुमान सागर में न के बराबर विकास कार्य हुआ है|
हनुमान सागर लोगों की आस्था का केन्द्र
आपको बता दें कि नर्वल तहसील के कुढ़नी स्थित हनुमान मन्दिर परिसर का हनुमान सागर लोगों की आस्था का केन्द्र है, मान्यता हैं जो इस सरोवर में स्नान कर लेता है उसके शारीरिक विकार ख़त्म हो जाते हैं परन्तु स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते आज यह सरोवर सूख चुका है और सीढ़ियों पर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है|
प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता नहीं आ रहा नजर
सरकार द्वारा तालाबों के कायाकल्प के लिए अमृत सरोवर योजना शुरू की गयी थी जिसके तहत इस तालाब का सौंदर्यीकरण होना सुनिश्चित हुआ था परन्तु सरकार से लाखों रुपये मिलने के बाद भी इसका सही ढंग से विकास नहीं कराया गया| दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु हनुमान सागर को सूखा देख मायूस होकर वापस लौट जाते हैं, परन्तु स्थानीय प्रशासन इस प्राचीनतम हनुमान सागर के लिए कोई ठोस कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है |