कानपुर: नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते महापौर ने बुलाई बैठक, कई जोन के एक्सईएन को जम कर फटकारा

रिपोर्ट – सारिका गुप्ता

उत्तर प्रदेश –  कानपुर ने नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक बैठक के दौरान महापौर ने कई जोन के एक्सईएन पर कार्य में लापरवाही व झूठी रिपोर्ट प्रेषित करने पर नगर निगम जोन 4 एक्सईएन नानक चन्द्र को जम कर फटकार लगाई और फाईल को भी फेंक दिया | इस दौरान बैठक में उपस्थित अधिकारी भी सीरियस नहीं दिखे और इस कृत्य से हंसते नजर आए|

नगर निगम मुख्यालय में इंजीनियरिंग विभाग की बुलाई बैठक

दरअसल महापौर प्रमिला पाण्डेय साफ सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार नगर निगम, जल निगम के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशानिर्देश दे रही है | इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने शहर के नालों की सफाई को लेकर नगर निगम मुख्यालय में इंजीनियरिंग विभाग की बैठक बुलाई | इस बैठक में इंजीनियरिंग विभाग, सभी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सभी जोन के जेडएसओ शामिल रहे |

नगर निगम के कर्मचारी काम में कर रहे लापरवाही 

मीडिया से बातचीत के दौरान महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी काम में लापरवाही कर रहे हैं, बैठक करो तो एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते हैं इसीलिए इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य विभाग के लोगों को आमने-सामने बैठा कर खामियां कहां आ रही थी उसकी जानकारी करी और सभी को दिशा निर्देश दिए हैं ताकि बरसात के पहले शहर में कहीं भी नाला ना भरने पे और शहर में साफ सफाई बनी रहे।

 

About Post Author