कानपुर: थाने में दिव्यांग के विरूद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने का मामला, 31 मई को थाने में धरना देगी राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी

रिपोर्ट – सारिका गुप्ता 

उत्तर प्रदेश  – कानपुर के किदवई नगर थाने में दिव्यांग राजेश कुमार शुक्ला व उनकी पत्नी के विरूद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने के खिलाफ राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी 31 मई को थाने में धरना देगी|

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी 31 मई को किदवई नगर थाने में देगी धरना 

दरअसल कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर दिव्यांग राजेश कुमार शुक्ला व उनकी पत्नी रोली शुक्ला ने बताया कि उनके विरूद्ध थाना किदवई नगर में फर्जी रिपोर्ट दर्ज कर ली है जहां पर पुलिस के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है अगर फिर भी कार्यवाही नहीं होती है तो फिर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी 31 मई को किदवई नगर थाने में धरना देगी।

थाना किदवई नगर झूठा मुकदमा भी दर्ज

मीडिया से बातचीत करते हुए रोली शुक्ला ने बताया कि शैलेन्द्र मिश्रा व गुरदीप सिंह जो कि अपने आपको किसी पार्टी का नेता है जसविंदर सिंह जो गुरदीप सिंह के दामाद है उन्होंने एक फ्लैट में कब्जा कर लिया जिससे उनका पैसा जमा था और जो भी टोकन एमाउंट था वापस कर दिया है लेकिन फिर भी लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं और थाना किदवई नगर झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया है और थाने की पुलिस पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

About Post Author