पत्रकार हत्याकांड: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मिलकर जताई सहानुभूति, कहा- “कांग्रेस परिवार के साथ खड़ी”

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद, रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और इस हत्याकांड को लेकर प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। अजय राय ने कहा कि प्रदेश में “जंगलराज” कायम हो चुका है, जहां जनता की आवाज उठाने वाले लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों के मनोबल इतने ऊंचे हो चुके हैं कि वे अब बिना किसी डर और दबाव के खुलेआम वारदातें कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या को लेकर कहा कि जो रास्ता हम आए थे, वहीं पर हत्या हुई, जो यह दर्शाता है कि अपराधियों का आतंक बढ़ चुका है। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस के लगातार उठाए जा रहे सवालों का जिक्र किया और कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। अजय राय ने इस घटना को प्रदेश में कानून व्यवस्था की बुरी स्थिति का प्रतीक बताते हुए सरकार से जवाब मांगा।

राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के बाद, पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ घटनास्थल के आसपास के इलाके में सक्रिय मोबाइल नंबरों की पड़ताल भी कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, इस हत्या से साफ जाहिर हो रहा है कि आरोपियों को राघवेंद्र की सटीक लोकेशन का पता था। पुलिस ने राघवेंद्र के घर से घटनास्थल और उसके आगे जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है, ताकि घटना के समय की गतिविधियों का पता चल सके।

पुलिस की जांच टीम इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। राघवेंद्र की धान खरीद के सिंडिकेट और जमीनों की हेराफेरी से जुड़े लोगों को भी पुलिस के रडार पर रखा गया है, क्योंकि यह भी इस हत्या के संभावित कारणों में शामिल हो सकता है।

सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच के साथ चार टीमें इस मामले में जांच में जुटी हैं। वह यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं, जैसे कॉल रिकॉर्ड्स, सीसीटीवी फुटेज, और अन्य संबंधित पहलुओं की पड़ताल। राघवेंद्र का मोबाइल फोन भी खंगाला जा रहा है ताकि हत्या के कारणों और आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़ें-   महिलाओं को लेकर एनसीपी नेता की चौंकाने वाली मांग, राष्ट्रपति को पत्र भेजकर एक हत्या की छूट की अपील की