KNEWS DESK, झारखंड के हजारीबाग जिले में शिवरात्रि के अवसर पर दो समुदायों के बीच झंडा और चोंगा लगाने को लेकर भीषण झड़प हो गई। इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन स्थित हिंदुस्तान चौक पर हुए इस विवाद में जमकर पत्थरबाजी हुई और भीड़ ने दो मोटरसाइकिल, एक गाड़ी, एक टेंपो और विभिन्न वाहनों में आग लगा दी। इसके अलावा, एक दुकान में भी आग लगा दी गई।
झड़प में 20 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
इस हिंसक झड़प में कम से कम 20 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया और हालात सामान्य होने लगे।
विवाद का कारण: धार्मिक झंडा लगाने को लेकर आपत्ति
न्यूज एजेंसी आईएएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह विवाद डुमरौन स्थित सरकारी विद्यालय के गेट पर धार्मिक झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ। करीब दो साल पहले यहां धार्मिक प्रतीक वाला गेट बना था, जिस पर ग्रामीणों का एक समूह लगातार आपत्ति जताता रहा था। इसको लेकर प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
गाना बजाते हुए पहुंचे लोग, फिर शुरू हुआ पथराव
बुधवार को इस गेट के पास एक समुदाय के लोग गाना बजाते हुए धार्मिक झंडा लगाने पहुंचे, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच हिंसक भिड़ंत हुई। पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों को मौके से हटा दिया गया, लेकिन तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे तनाव और बढ़ गया।
पुलिस और प्रशासन का शांति बहाली के लिए अभियान
पुलिस और प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में शांति बहाल करने के लिए अभियान तेज कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच वार्ता करने की कोशिश की जा रही है, ताकि तनाव को कम किया जा सके और स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।