जंतर-मंतर: कल रात आए आंधी तूफान से पहलवानों की रात हुई काली…. रेसलर साक्षी मलिक से मिली जानकारी

नई दिल्ली। दिल्ली में कल रात आए भयानक आंधी तूफान ने तो मौसम का मिजाज ही बदल दिया है| बीते एक महीने से अधिक समय से  जंतर- मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की कल पूरी रात कड़ी मुश्किल में कटी| प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का आंधी तूफान के चलते टेंट उखाड़ गया और बारिश के कारण उनके गद्दे भी भीग गये|इसके बारे में स्वंय साक्षी मलिक ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है|

साक्षी मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बारिश और आंधी से आज हमारा टेंट उखड़ गया, आज रात हमें गीले गद्दों पर सोना पड़ेगा लेकिन हमने बचपन से ही कठिनाइयां देखी हैं, ये मुश्किल रात भी कट जाएगी, आप सभी को हम सब जंतर-मंंतर पर बैठे पहलवानों की तरफ से शुभरात्री|

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और AAP  की नेता स्वाती मालीवाल ने पहलवानों की इसी समस्या पर लिखा कि बारिश से बेशक हमारे लिए मौसम सुहावना हो गया होगा लेकिन एक बार उन चैंपियंस के बारे में सोंचे जो इस बारिश में भी जंतर-मंतर पर डटी हुई हैं|

हरियाणा के पहलवान विनेश फोगाट,साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ये तीनो जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं| उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कई लड़कियों का यौन शोषण किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए|दिल्ली पुलिस इस मामले पर एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कर रही है|पहलवानों की मांग है कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ,जब तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक पहलवान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते रहेंगे|